अल्मोड़ा। नगर पालिका बोर्ड की बुधवार को हुई मासिक बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए। नगर के पटाल बाजार में क्षतिग्रस्त जगहों को चिह्नित कर 2.50 लाख की लागत से सुधारीकरण का निर्णय लिया गया।
बैठक में जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल तक सिटी बस के संचालन और न्यूनतम किराया 10 से 25 रुपये निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने नगर की सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने पटाल बाजार में दोपहिया, चार पहिया वाहनों की बढ़ती आवाजाही को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी को नियमों में संशोधन कर आगामी बोर्ड बैठक में इसे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अवर अभियंता ने निर्माण कार्यों के सर्वे को सदन में रखा जिस पर वित्तीय स्थिति के अनुसार कार्य करने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में सभासद दीपा साह, आशा रावत, विजय पांडे, राजेंद्र तिवारी, सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट, सचिन आर्या, तरन्नुम बी, दीप्ती सोनकर, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।