रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत में विशेष समुदाय के युवक की ओर से तीन बच्चों की मां को भगाने के बाद उपजा विवाद शांत हो गया है जिससे पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। दूसरे दिन नगर में शांति का माहौल रहा। पूर्व की तरह व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। हालांकि हर छोटी-बड़ी घटना पर पुलिस की नजर है।
रानीखेत में बीते रविवार को विशेष समुदाय के युवक की ओर से द्वाराहाट क्षेत्र की तीन बच्चों की मां को भगाने के बाद क्षेत्र में अराजकता का माहौल था। दूसरे दिन सोमवार को कई संगठन के लोगों ने मामले की निंदा कर नगर क्षेत्र में हंगामा किया जिससे माहौल गरमा गया। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शहर में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
तीसरे दिन सोमवार को आखिरकार क्षेत्र में शांति रही। यहां का माहौल अन्य दिनों की तरह नजर आया। विशेष समुदाय और अन्य व्यापारियों ने पूर्व की तरह अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले। माहौल शांत होने से सभी ने राहत की सांस ली।
आरोपी को जेल भेजा गया है। पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था है। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस से काम कर रही है।
– तिलक राम वर्मा, सीओ, रानीखेत।