धौलछीना (अल्मोड़ा)। ब्लॉक के एक गांव में हाईस्कूल के छात्र पर सहपाठी छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। छात्रा के पांच महीने की गर्भवती होने पर मामला खुला। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। उसे परिजनों के संरक्षण में रखा गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि नाबालिग छात्रा के पेट में दर्द होने पर परिजनों ने कारण पूछा तो उसने दुष्कर्म की बात बताई। छात्रा ने कहा कि करीब पांच महीने पहले उसी के स्कूल में पढ़ने वाले और छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
इस पर परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बृहस्पतिवार को राजस्व पुलिस गांव पहुंची और इस मामले में पूछताछ की। आरोपी छात्र को परिजनों के संरक्षण में रखा गया है। गांव पहुंचने वाली टीम में राजस्व निरीक्षक सुनील अग्रवाल, प्रवीण सिंह रावत, कृपाल सिंह बेलवाल, गिरीश जोशी शामिल रहे।