अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर पार्टी की सबसे पावरफुल कमेटी सीडब्ल्यूसी का गठन किया है जिसमें हरियाणा के दो नेताओं को सम्मिलित किया गया है। यह है पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा बनाई गई सीडब्ल्यूसी में जो 39 नाम है उनमें खुद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह ,राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटोनी ,अंबिका सोनी, मीरा कुमार ,दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर ,लालथनवाला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक राव चौहान ,अजय माकन ,चरणजीत सिंह चन्नी ,प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा, गानकागम ,एन रघुवीर रेड्डी, शशि थरूर, चामराज साहू अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश ,जितेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला ,सचिन पायलट और दीपक बाबरिया , जगदीश ठाकुर जी अमीर अविनाश पांडे श्रीमती दीपा दास मुंशी श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय श्री गौरव गोगोई श्री सैयद नासिर हुसैन कमलेश्वर पटेल वैद्य श्री केसी वेणुगोपाल शामिल है।
पार्टी में 18 परमानेंट इनवाइटीस शामिल किए गए हैं इनमें वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल ,मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला बीके हरिप्रसाद ,श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री मनीष तिवारी, तारीख हमीद खारा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ,गिरीश राय चोदाकर टी शुभांरमी रेड्डी के राजू चंद्राकर मीनाक्षी नटराजन फूलों देवी नेताम दामोदर राजा नरसिंह श्री सुदीप राय बर्मन सम्मिलित हैं।
डॉ छैला कुमार श्री भक्त चरण दास डॉ अजय कुमार श्री हरीश चौधरी श्री राजीव शुक्ला इंचार्ज बनाए गए हैं।
Related Stories
October 12, 2023
October 9, 2023
October 5, 2023