पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हरजोत बैंस को एक जहरीले सांप ने काट लिया है। बैंस उस वक्त सांप का शिकार हुए जब वह बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में राहत-बचाव अभियान चला रहे थे। सांप ने हरजोत बैंस के पैर में काटा। जिसकी जानकारी होने के बाद बैंस को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज शुरू किया गया। अब शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जाता है कि, 15 अगस्त की रात को हरजोत बैंस को सांप ने काटा। यानि करीब 4 दिन पहले। लेकिन बैंस ने इसके बारे में पहले किसी को जानकारी नहीं दी। अब उन्होंने खुद ही ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है तो पता लगा। बैंस अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बैंस ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें भी जारी की हैं।
हरजोत बैंस ने ट्वीट कर क्या लिखा?
बैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा- ईश्वर की कृपा से अब मेरे निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ की स्थिति बेहतर है। 15 अगस्त को जब मुझे गांवों में जलभराव की जानकारी मिली तो मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और दिन-रात लोगों की सेवा में लग गया। जहां 15 अगस्त की मध्यरात्रि को बचाव अभियान के दौरान गुरु साहिब जी की बख्शी सेवा करते समय मेरे पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया। लेकिन इससे अपने लोगों की मदद करने के मेरे दृढ़ संकल्प में कोई कमी नहीं आई। ईश्वर की कृपा, आशीर्वाद, प्रार्थना और आप सभी की दुआओं की बदौलत मैं ठीक हूं। जहर का असर कम हो रहा है, जहर से होने वाली सूजन भी कम हो रही है. सभी मेडिकल टेस्ट अब सामान्य आए हैं। बैंस ने कहा कि, सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे सदैव शक्ति और साहस दिया है। ईश्वर अपनी दया सभी पर बनाए रखें।