देहरादून के निर्देशन पर जनपद देहरादून में ऑपरेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत भूमि धोखाधड़ी अन्य धोखाधड़ी, चोरी, नकबजनी , शराब की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
उक्त अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर रही है ।
उक्त अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा सभी चौकी/हल्का प्रभारी व बिट कांस्टेबल को भूमि धोखाधड़ी, अन्य धोखाधड़ी, चोरी, नकबजनी , शराब की तस्करी आदि लागातर अपराध करने वालो को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया। जिस पर थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत इस प्रकार के अपराध लगातार कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जिनके बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो पाया गया कि उनके विरुद्ध भूमि धोखाधड़ी नगर जानी छोरी साफ तस्करी की कई अभियोग पंजीकृत हैं इनके द्वारा लगातार अपराध कारित किया जा रहा है। जनता में इनका भय व्याप्त है ।इन लोगों के डर से कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने को तैयार नहीं होता है। इनका जनपद में रहना आम जनता के लिए सही नहीं है। लोकहित व थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था सुचारू रखने हेतू उक्त अभि0गणो के विरूद्ध *अन्तर्गत धारा-3(i) गुण्डा अधिनियम* के अंतर्गत चालान किया गया ।
अभियान लागातर जारी है।
अभियुक्तों का विवरण निम्न है,,,
01-योगेश नौटियाल पुत्र डीपी नौटियाल निवासी गढ़वाली कॉलोनी नेहरू ग्राम रायपुर उमर 46 वर्ष
अपराधिक इतिहासइस प्रकार है,,,
1=मुकदमा अपराध संख्या 92/2022
धारा 420 467 468 471 भादवी
2=मुकदमा अपराध संख्या 378 /2022
धारा 420 467 468 471 120बी भादवी
3=मुकदमा अपराध संख्या 239/ 2030
धारा 420 भादवी
2=आजम अहमद पुत्र विशाल अहमद निवासी गली नंबर 14 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर उमर 28 वर्ष
अपराधिक इतिहासइस प्रकार है,
1=मु0अ0सं0 269/18
धारा 380 457 411 भादवी
2=मु0अ0सं0 647/21
धारा 380 411भादवी
3=मु0अ0सं0649/21
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
4=मु0अ0सं0 141/23
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
3=बागी उर्फ मोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी वाणी बिहार पानी की टंकी के पास रायपुर उम्र 25 वर्ष
अपराधिक इतिहासइस प्रकार है,
1=मु0अ0सं0 348/19
धारा 392/411 भादवी
2=मु0अ0सं0 496/22
धारा 379/392/411भादवी
3=मु0अ0सं0 157/21
धारा 379/411भादवी
4=मु0अ0सं0 80/22
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
4=प्रदुमन थापा पुत्र गोपाल थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर उमर 24 वर्ष
अपराधिक इतिहासइस प्रकार है,
1=मु0अ0सं0 348/19
धारा 392/411 भादवी
2=मु0अ0सं0 215/23
धारा 380/411 भादवी
3=मु0अ0स0 270/23
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
5=राजेश सेंध्री पुत्र पूरन सिंह निवासी सोडा सरोली थाना रायपुर उमर 37 वर्ष
अपराधिक इतिहासइस प्रकार है,
1=मु0अ0सं0 504/21
धारा 380/411 भादवी
2=मु0अ0 सं0 635/21
धारा 457/380 भादवी
3=मु0अ0सं0 334/23
धारा 356 भादवी
6=जगबीर सिंह नेगी पुत्र युद्धवीर सिंह नेगी निवासी नंदिनी कॉलोनी बालावाला थाना रायपुर
अपराधिक इतिहास इस प्रकार है,,
1=मु0अ0सं0 20/14
धारा 392 411 भादवी
2=मु0अ0स0 21/14
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
3=मु0अ0सं0 38/18
धारा392/411 भादवी
4=मु0अ0सं0 289/18
धारा 60 आबकारी अधिनियम
5=मु0अ0सं0 48/23
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
7 शक्तिमान उर्फ लाल पुत्र राम सिंह निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर उम्र 26 वर्ष
अपराधिक इतिहास प्रकार है,,
1=मु0अ0सं0220/2017
धारा 457/380/411 भादवी
2=मु0अ0सं0 224/17
धारा 457/380/411 भादवी
3=मु0अ0स0 143/20
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
4=मु0अ0स0 66/22
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
5=मु0अ0स0 280/22
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
6=मु0अ0स0 96/23
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
8=करण कनौजिया पुत्र विनोद कनौजिया निवासी नथू वाला ढाग थाना रायपुर देहरादून
अपराधिक इतिहास इस प्रकार है,,,
1=मु0अ0सं0 50/2019
धारा 60 आबकारी अधिनियम
2=मु0अ0सं0 274/2020
धारा 379/411 भादवी
3=मु0अ0सं0 380/457/411/34 भादवी
4=मु0अ0स0 489/23
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
*9=शादाब अंसारी पुत्र इंद्रेश अंसारी निवासी वनी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर देहरादून*
अपराधिक इतिहास इस प्रकार है
1=मु0अ0स0 4/2018
धारा 457/380/411 भादवी
2=मु0अ0स0 10/2019
धारा 457/380/411 भादवी
3=मु0अ0स0 180/23
धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
4=मु0अ0स0 346/23
धारा 380/411 भादवी
10=अमरकांत उर्फ डोला पुत्र श्रीकांत निवासी 6/7 तपोवन रोड फ्रेंड्स कॉलोनी नियर गैस गोदाम रायपुर देहरादून
अपराधिक इतिहास इस प्रकार है,,,
1=मु0अ0सं0 75/2013
धारा 380/411 भादवी
2=मु0अ0सं0 76/23
धारा 380/411 भादवी
3=मु0अ0सं0 308/2021
धारा 8/21 एनडीपीएस अधि0
4=मु0अ0सं0 36/2022
धारा 8/21 एनडीपीएस अधि0
5=मु0अ0सं0 301/2022
धारा 8/21 एनडीपीएस अधि0