हरियाणा सरकार ने एक बार फिर 60 वर्ष से अधिक उम्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पत्रकारों की पेंशन बढ़ा दी है। पेंशन बढ़ाने का फैसला आज सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए मासिक कर दी है।
हाल ही में बढ़ाई थी बीमा राशि
हरियाणा सरकार ने हाल ही में प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली बीमा राशि बढ़ाई थी। सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि पत्रकारों की बीमा राशि अब 10 लाख रुपये की जा रही है। बीमा का प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा। बता दें कि, इससे पहले 5 लाख तक की ही बीमा राशि हरियाणा सरकार द्वारा भुगतान की जा रही थी। लेकिन अब बीमा राशि को झटके में दोगुना कर दिया गया है।
अप्रैल में डीए से जोड़ी गई थी पत्रकारों की पेंशन
ध्यान रहे कि, इसी साल अप्रैल में हरियाणा सरकार ने जहां मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पेंशन में इजाफा किया था तो वहीं एक बड़ा फैसला लेते हुए पत्रकारों की पेंशन राशि में सालाना वृद्धि के प्रस्ताव को भी पास किया गया था और पत्रकारों की पेंशन डीए से जोड़ दी गई थी। हरियाणा सरकार ने बताया था कि, अब केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुसार डीए में की जाने वाली वृद्धि के अनुपात में पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में हरियाणा के 176 पत्रकारों को पेंशन दी जा रही है तथा 1262 पत्रकारों को मान्यता प्रदान की गई है। बतादें कि, हरियाणा में पत्रकार पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन दी जाती है। साथ ही पत्रकारों को 20 साल का अनुभव तथा 5 साल की अवधि के लिए हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है। सरकार द्वारा परिवहन विभाग की बसों में 4 हजार किलोमीटर तक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। वहीं पत्रकारों के आश्रितों के लिए आयुष्मान भारत योजना जैसे और कई सुविधा भी शामिल हैं।