दिनांक 12.01.2024 को कोतवाली विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव शक्ति नहर इन्टेक ढकरानी पावर हाउस तैर रहा है उक्त शव को दिनाक 12.01.2024 को इन्टेक शक्ति नगर ढकरानी से बाहर निकालकर पंचायतनामा कार्यवाही की गयी थी शव को 72 घण्टे शिनाख्त हेतु मोर्चरी विकासनगर मे रखा गया था विकासनगर पुलिस द्वारा सोशल / इलेट्रोनिक मिडिया पर फोटो पम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया जिस पर आज दिनाक 13.01.2024 को उक्त महिला की पहचान हुमा खान पुत्री अखलाख अहमद निवासी लोअर लखवाड कालोनी डाकपत्थर उम्र 32 वर्ष के रुप में मृतका के परिजनो द्वारा की गयी मृतका की शिनाख्त होने पर शव के पोस्टमार्ट कार्यवाही की गयी बाद पोस्टमार्ट के शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनो के सुपुर्द किया गया उक्त संबंध में जांच प्रचलित है।
Related Stories
December 24, 2024