अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन
सुबह 10.25 बजे अयोध्या पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी
10.55 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुँचे PM मोदी
11 बजे से 12 बजे तक परिसर का मुआयना करा
करीब 8 हजार विशेष अतिथि पहुंचे हैं अयोध्या
12 बजे से अतिथि गर्भगृह से सामने स्थान ग्रहण करे
दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
रामलला की प्रतिमा की आंखों से कपड़ा हटाया गया
पीएम मोदी रामलला की प्रतिमा को काजल लगाया
12.55 बजे राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई
1 बजे से 2 बजे तक पीएम मोदी,सीएम योगी का संबोधन
दोपहर 2.10 बजे PM मोदी कुबेर टीला शिव मंदिर गये अयोध्या
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे VVIP
क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर अयोध्या पहुंचे
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे
रजनीकांत, रवीन्द्र जडेजा भी रामनगरी पहुंचे
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी अयोध्या पहुंचे
आज लगता है कि हमारा हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व सनातन धर्म की ओर बढ़ता नजर आ रहा है अमेरिका जापान कई देशों से जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसे देखकर तो शायद यही लगता है अगर बात करें अपने हिंदुस्तान की यहां पर भी आज हमने देखा हर कोई भगवे रंग में रंगा नजर आया बस हो ट्रक हो कर हो टैक्सी हो स्कूटी हो बाइक हो दुकान हो घर हो या पैदल चलने वाला एक सच्चा सनातनी ही क्यों ना हो सबके हाथों में गाड़ियों पर घरों पर लड़ियां और भगवा झंडा देखने को मिला इतना उत्साह हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा पीवी न्यूज़ संपादक जब सिंघनीवाला मंदिर पहुंचे तो वहां सचिन धपोला ने बताया कि आज इस मंदिर में जो भंडारा भक्तगणों के सहयोग से किया जा रहा है हमें उम्मीद भी नहीं थी कि विशाल भंडारा हम करवा पाएंगे सभी सनातनियों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग मंदिर को दिया हमारे पास इतना चढ़ावा आया कि सारे कार्य पूरे करने के उपरांत बहुत बड़ी रकम हमारे पास बच गई है इस मंदिर में एलईडी के माध्यम से अयोध्या से सीधा प्रसारण भक्तगणों को दिखाया गया और शाम को जमकर आतिशबाजी हुई
478c11e9-0cc3-4a73-95e5-fd2abdfc5072-compressed लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखे