राज्य में वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से पेड़ों के अवैध कटान के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला देहरादून की झाजरा रेंज का है। यहां अटक फॉर्म में माफियाओं ने वन अधिकारियों की मिली भगत से बेश कीमती खैर के 10 पेड़ों की चढ़ा दी बली । यही नहीं लकड़ी भी रातों रात गायब कर दी। इन तस्करों को बचाने के लिए रेंजर ने अपने ही अधिकारियों को गुमराह तक कर डाला ।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो सप्ता पहले अटक फार्म में माफियाओ ने दस खैर के रहे पेड़ों पर आरी चला दी और किसी को भनक लगे इससे पहले रातों रात पूरी लकड़ी वहां से गायब कर दी। जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वन अधिकारियों से की तो रेंज के वनअधिकारियों ने इस मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को देने के बजाय खुद ही लीपा पोती कर माफियाओं को बचाने के लिए पूरी भूमिका बना दी। दो सप्ताह तक जब कोई कार्रवाई नहीं हुयी तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी डीएफओ देहरादून को दी
Related Stories
December 23, 2024