
सहसपुर क्षेत्र के सभावाला में चोरों ने आईटीबीपी इंस्पेक्टर के बंद घर के ताले तोड़कर जेवर और नगदी उड़ा ली। चोरों ने सीसीटीवी के तार काटकर डीवीआर और वाईफाई भी चोरी कर लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ज्ञान सिंह निवासी सभावाला आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में वह लुधियाना में तैनात है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को रात को लगभग साढ़े ग्यारह के बीच उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। लेकिन वह डिसकनेक्ट पाए गए। अगले दिन उन्होंने वाईफाई लाइन चेक करवाई। जो बाहर से ठीक थी। 16 सितंबर को उन्होंने अपने भतीजे को गेट लॉक चेक करने तथा घर के ताले चेक करने को कहा तो घर के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। वह अपने घर पहुंचे तो देखा तो दरवाजे के लॉक टूटे पड़े थे। सीसीटीवी कैमरें की तारें कटी हुई थी। डीवीआर और वाईफाई भी गायब था। अंदर कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियों के ताले टूटे हुए थे। आलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी भी गायब थी। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।