हल्द्वानी। आगामी वीकेंड (23 और 24 नवंबर 2024) को हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों में जाने और आने वाले भारी वाहनों के लिए विशेष यातायात और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था शहर में यातायात को सुचारू रखने और वीकेंड के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई है।