आपदा प्रबंधन के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने हेतु दिनांक 25.11.24 को हमारे विद्यालय शिवालिक एकेडमी में कक्षा तीन से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों हेतु मॉक फायर ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें आग से निपटने की तकनीकों और आपातकालीन स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया करने के तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य आग की आपातकालीन स्थिति के लिए स्कूल की तैयारी की जांच करना और छात्रों और कर्मचारियों को आग से निपटने की तकनीकों और बचाव अभियान के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत में अग्नि सुरक्षा टीम ने आग से सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला व बताया किस प्रकार प्रत्येक विद्यार्थी को आग से बचाव करने व सुरक्षित बाहर निकलने की जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद, फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर ड्रिल के बारे में जानकारी प्रदान की और आग से सुरक्षा के तरीकों को प्रदर्शित किया, जिसमें उन्होंने स्वयं पेपर में आग लगाकर उसे बुझाकर दिखाया।उन्होंने आग बुझाने वाले उपकरण के कार्य को भी समझाया। कुछ छात्रों को मैदान पर आग बुझाने वाले यंत्र को स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए भी बुलाया।
इस सत्र का आयोजन सेलाकुई, देहरादून के फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा लीडिंग फायरमैन श्री सोबरन सिंह राणा और उनकी टीम (श्री प्रदीप कुमार, श्री विजय चौहान, श्री अनुज कुमार, श्रीमती सरस्वती असवाल और श्रीमती काजल चौधरी) द्वारा किया गया। फायर सेफ्टी टीम ने छात्रों के साथ सुरक्षा युक्तियों के बारे में सरल और आसान दिशा-निर्देश साझा किए। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिवालिक एकेडमी की प्रधानाचार्य जी ने बताया हर साल विद्यालय में मॉक फायर ड्रिल कार्यक्रम अवश्य करवाना चाहिए जिससे सभी विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थिति में सुरक्षा नियमों की जानकारी रहे। विद्यालय को ऑर्डिनेटर श्रीमती तानिया त्यागी जी ने अग्नि सुरक्षा टीम व सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा इस प्रकार की मॉक ड्रिल सभी के लिए बहुत उपयोगी है जिससे कभी जरूरत पड़ने पर किसी बहुत बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में विद्यालय को ऑर्डिनेटर श्रीमती तानिया त्यागी, राज सयाल, शम्मी, रंजन, अंकिता मौजूद रहे।
Related Stories
December 23, 2024