अंबिकापुर से कुसमी दौरे पर निकलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार गाड़ियां आपस में ही टकरा गई। इस हादसे में जिस कार में मंत्री सवार थीं, वह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बाल-बाल बच गईं। सीएम विष्णुदेव साय ने लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर बात कर हाल जाना।
जानकारी के अनुसार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अंबिकापुर से बलरामपुर जिले के कुसमी में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। इस दौरान अंबिकापुर-राजपुर एनएच 343 चरगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था और काफिले के पीछे से भी एक और ट्रक था।
हादसे से बचने आगे चल रहे वाहन ने जैसे ही ब्रेक मारा, पीछे चल रहे चार वाहन आपस में टकरा गए। बता दें कि तीन दिन पहले ही कृषि मंत्री रामविचार नेताम रायपुर के पास सड़क हादसे में घायल हो गए थे।