परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित खेल महाकुंभ 2024 के अंतर्गत जिला कराटे चैम्पियनशिप में शिवालिक एकेडमी, देहरादून के छात्रों ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए 16 पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने 10 स्वर्ण 🏅, 1 रजत 🥈 और 5 कांस्य पदक 🥉 अपने नाम किए। जिसमें शिवालिक एकेडमी के भूपेंद्र सिंह ने काता और कुमीते में 2 स्वर्ण पदक जीते, जबकि राजवंश चौधरी ने कुमीते में 1 स्वर्ण पदक हासिल किया। सब-जूनियर श्रेणी में अनुभव श्रीवास्तव और अक्षित थापा ने काता और कुमीते में 2-2 स्वर्ण पदक जीते। इसी श्रेणी में दिव्यांशी खनका ने भी काता और कुमीते में 2 स्वर्ण पदक जीते। वर्णिका कथैत ने कुमीते में 1 स्वर्ण और काता में 1 रजत पदक हासिल किया। शौर्य राणा ने काता और कुमीते में 2 कांस्य पदक, सृष्टि शर्मा ने कुमीते में 1 कांस्य पदक, आयुष कुमार दास ने कुमीते में 1 कांस्य पदक, और सृष्टि गुप्ता ने कुमीते में 1 कांस्य पदक जीता।
शिवालिक एकेडमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गर्वित है। यह जीत छात्रों की मेहनत, कोच बिट्टू विशान छेत्री के मार्गदर्शन, और अभिभावकों के समर्थन का परिणाम है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Related Stories
December 23, 2024