केंद्र सरकार ने सीनियर आईएएस अफसर संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है। संजय मल्होत्रा की नियुक्ति को केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने मंजूरी दी है और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बतौर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। वह मौजूदा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे।
RBI के 26वें गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर 1990 बैच के IAS अफसर हैं। मल्होत्रा अभी केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व सचिव की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन अब संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के 26वें गवर्नर होंगे। बतौर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की नियुक्ति की अगर बात करें तो उन्हें 11.12.2024 से तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया गया है। मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है।