हरियाणा में अंबाला-दिल्ली हाईवे पर देर रात भयानक एक्सीडेंट में 3 युवकों की मौत हो गई है। ये तीनों युवक आपस में दोस्त थे। ये वरना कार में सवार होकर शाहाबाद से अंबाला आ रहे थे। जहां इस दौरान इनकी कार और एक ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से परख्च्ची उड़ गया। वहीं इस हादसे में तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर हादसे की तस्वीर जिसने भी देखी वो एक बार के लिए दहल गया। तीनों मृतक दोस्तों की पहचान जॉनी, राहुल व अशोक के रूप में हुई है।
अशोक को अंबाला छोड़ने आ रहे थे जॉनी और राहुल
बताया जा रहा है कि, शाहाबाद के जॉनी और राहुल अपने दोस्त अशोक को 8 दिसंबर रविवार देर रात को कार पर अंबाला छोड़ने आ रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। राहुल NIKE के शोरूम पर काम करता था। जबकि जॉनी और अशोक ने शाहाबाद में पार्टनरशिप में लहंगे का शोरूम शुरू किया था। अशोक का परिवार पहले शाहाबाद ही रहता था। लेकिन कुछ समय से अशोक अपने परिवार के साथ अंबाला शिफ्ट हो गया था।
हादसे से ठीक पहले गाना गाकर वीडियो बनाई
हादसे से ठीक पहले तीनों दोस्त खूब एंजॉय कर रहे थे। आपस में मस्ती चल रही थी। तीनों की एक वीडियो भी सामने आई है। जो हादसे से ठीक पहले की बताई जा रही है। इस वीडियो में इस बात से बेखबर कि कुछ ही देर में उनकी मौत हो जाएगी। तीनों दोस्त गाना गाते हुए दिख रहे हैं। वह इकवारी ओह रब्बा, मेरे यारां नू तू मोड़ दे… गाना गा रहे हैं।