छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में जवानों ने अब तक 2 नक्सलियों को मार गिराने की खबर है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेंड्रा के जंगल मे भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर बीजापुर से DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। आज सुबह जवान इलाके के जंगल में पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया।
वहीं जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। बीजापुर पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है। हालांकि 2 वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।