नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए
काशीपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की नई नगर कार्यकारिणी का गठन आज स्थानीय एक होटल में किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई की संस्तुति पर महासभा काशीपुर के जिला अध्यक्ष परवीन सेठी द्वारा काशीपुर महानगर इकाई की घोषणा आज दोपहर यहां पायते वाली रामलीला मैदान के सामने स्थित स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करते हुए प्रतिष्ठित युवा व्यापारी आशीष अरोरा बॉबी को उत्तरांचल पंजाबी महासभा का काशीपुर महानगर अध्यक्ष, जबकि डॉ. सतीश अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित अरोरा, संजीव अरोरा व नीरज छाबड़ा को उपाध्यक्ष, मोहन दासवानी को महामंत्री, प्रीत ढींगरा को कोषाध्यक्ष, प्रिंस अरोरा एडवोकेट व तिजेन्दर पाल सिंह को सचिव, रवि छाबड़ा को उप सचिव, दीपक ठुकराल को मीडिया प्रभारी तथा मनोज पोपली को संगठन मंत्री बनाया है। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिस परिवार में पिता की मृत्यु हो गई है, उस परिवार में यदि उनकी कोई पुत्री है तो पंजाबी समाज उसकी शादी में 11 हजार रुपये की मदद देगा। कहा कि, आगामी माह लोहड़ी का त्यौहार है जिसे उत्साह पूर्वक मनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर दिलप्रीत सिंह सेठी, राजीव परनामी, खैरातीलाल अरोरा, गुरविन्दर सिंह चंडोक, मनीष सपरा आदि पंजाबी समाज लोग उपस्थित रहे।
Related Stories
December 23, 2024