- पछवा दून विकास समाचार क्षेत्र का नंबर वन साप्ताहिक समाचार पत्र एवं पीवी न्यूज़ पोर्टल चैनल समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम पिछले 17 वर्षों से निरंतर करता आ रहा है क्षेत्र के हर छोटे बड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए जनहित में अपना पूर्ण योगदान पिछले 17 वर्षों से देता आ रहा है समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को भी पछवादून विकास समाचार पत्र एवं पी वी न्यूज़ सम्मानित करने का कार्य निरंतर करता आ रहा है जिसकी क्षेत्र ही नहीं हर वर्ग के लोग भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं हर वर्ष अपने वार्षिक आयोजन के अवसर पर पत्रकारों एवं कई विशिष्ट विभूतियां तथा इम्तिहान में अव्वल आए बच्चों पुलिस अधिकारियों डॉक्टर समाजसेवियों कवियों सहित अनेकों महान हस्तियों को अब तक पछवा दून विकास समाचार पत्र के एवं पी वी न्यूज़ पोर्टल चैनल द्वारा सम्मानित सम्मानित किया जा चुका है यह कर्म आप सब के सहयोग से ही संभव हो पाया है यह कर्म आगे भी निरंतर जारी रहेगा आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री नवीन ठाकुर ने कहा कि रवि अरोड़ा एक संघर्षशील है रवि अरोड़ा जी पत्रकार होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं उनके द्वारा करोना कालम में आने को असहाय लोगों की सहायता भी की गई आज फिर उनके द्वारा एक कैलेंडर जो हर वर्ष प्रकाशित होता है यह सिर्फ कैलेंडर नहीं महत्वपूर्ण जानकारी का खजाना भी इस कैलेंडर में जनता को उपलब्ध होता है रवि अरोड़ा के इस सराहनीय कार्य के लिए मैं उनको बधाई देता हूं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री मिता सिंह ने कहा कि पछवा दून के क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है इस क्षेत्र में ग्रामीणों के पास महत्वपूर्ण नंबर उपलब्ध नहीं होते हैं किसी को अगर क्षेत्र के डॉक्टर का नंबर चाहिए तो उसे अनेकों फोन करने पड़ते हैं तब जाकर नंबर उपलब्ध होते हैं इस कैलेंडर के माध्यम से आम जनता को काफी सहायता मिलेगी यह कैलेंडर नहीं महत्वपूर्ण जानकारी का खजाना है रवि अरोड़ा जी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं इस अवसर पर श्री वीरता गुरुंग निरंजन चौहान नवीन रावत अनिल प्रसाद धर्मपाल बिष्ट प्रमोद सिंह राजू दीपक अरोड़ा बॉबी राणा अकिल अहमद विवेक श्रीवास्तव पंकज पांडे सावन आदि लोग मौजूद थे
Related Stories
December 23, 2024