घायल हुए छात्रों ने बताया कि रात लगभग 10:15 बजे हम अपने घर पर थे तभी अचानक मेरे सहपाठी का फोन मुझे आया और मिलने के लिए कहा मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था कि अब से कुछ देर बाद हम पर जानलेवा हमला होने वाला है हम उनसे मिलने अपने घर के बाहर आ गए तो देखा वह लोग दो-तीन गाड़ियों में 10-15 लड़के आए थे हमारे घर से बाहर आते ही उन्होंने हमारे पर लोहे की राड हथोड़ा क्रिकेट खेलने वाले बेट से जानलेवा हमला कर दिया हमला करने वालों में दिव्यांशु मोहित जोजो राहुल हर्षित आदि थे इनके साथ और भी कई लड़के गाड़ी नंबर बी आर 7535 और अप 32 एनसी 5336 पर सवार होकर हमें जान से मारने की नीयत से हम पर प्राण घातक तक हमला किया इस बारे में जब हमने सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार से बात करी तो उन्होंने हमें बताया कि घायल छात्रों की तरफ से प्रार्थना पत्र मेडिकल सहित आया है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी लोहे की राड हथोड़ा क्रिकेट खेलने के बेट से किया जानलेवा हमला हालांकि घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है
Related Stories
December 23, 2024