सेलाकुई (देहरादून)। नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड नंबर 9 से अम्बिका चौहान ने आगामी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। चौहान, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रिय हैं, ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अपने वार्ड की जनता की सेवा करना है। उन्होंने अपना चुनाव चिह्न ‘मोमबत्ती’ चुना हैं
अम्बिका चौहान ने बताया कि मोमबत्ती का चिह्न उनके लिए प्रकाश और आशा का प्रतीक है। उनका कहना है कि जैसे मोमबत्ती अंधेरे में उजाला करती है, वैसे ही वह अपनी मेहनत और समर्पण से सेलाकुई नों नं वार्ड को हर प्रकार के अंधकार से बाहर निकालकर विकास और समृद्धि की ओर ले जाएंगी।
अंबिका
चौहान ने यह भी कहा कि वह स्थानीय निवासियों की बुनियादी समस्याओं जैसे पानी, सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और शिक्षा में सुधार के लिए काम करेंगी। उनका उद्देश्य वार्ड की हर एक महिला, युवा और बुजुर्ग को विकास की प्रक्रिया में शामिल करना है, ताकि सेलाकुई में हर किसी का जीवन स्तर बेहतर हो सके।
अम्बिका चौहान ने यह वादा किया कि वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी। उनकी उम्मीदवारी को लेकर इलाके के लोगों में उत्साह है और उन्हें भरोसा है कि चौहान उनके क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएंगी। अंबिका चौहान के पिता श्री निरंजन चौहान पूर्व सैनिक रहे हैं पूर्व सैनिक रहते उन्होंने देश की सेवा की सेलाकुई में होने वाली रामलीला कमेटी के साथ-साथ पूर्व सैनिक संगठन पछवा दून से अध्यक्ष है और अपनी एक बेहतर साख रखते हैं अंबिका का कहना है कि मुझे अपने पिता की छवि का विशेष लाभ जनता देगी