पुरोला। पुरोला में गत सप्ताह नाबालिग को भगा ले जाने की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं से गुस्साए नगर व्यापार मंडल उत्तरकाशी और अन्य संगठनों ने चार घंटे तक बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने नगर में रैली निकाली और प्रदर्शन किया।
उन्होंने बाहरी लोगों का सत्यापन तेज करने, उनकी ओर से अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानें हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद व्यापारियों ने नगरपालिका में बाहरी व्यापारियों की सही जानकारी न मिलने पर ईओ का घेराव किया।
शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल उत्तरकाशी ने सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बाजार बंद रखा। इसके बाद वे विभिन्न संगठन के लोगों के साथ हनुमान चौक पर एकत्रित हुए और बस अड्डे से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिला मुख्यालय में जिस तरह से बाहरी व्यापारियों की संख्या बढ़ रही है इससे यहां पर कभी भी पुरोला और विकासनगर जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
इसके बाद भी सत्यापन में कोताही बरती जा रही है। उन्होंने शहर में बाहरी लोगों की ओर से लगाई जा रही फड़, रेड़ियों और छोटी-छोटी दुकानों के नाम पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने, शहर की सभी कबाड़ की दुकानें हटाने की मांग की। उसके बाद व्यापारी और हिन्दू संगठन के लोग नगरपालिका परिषद पहुंचे।
उन्होंने ईओ का घेराव करते हुए नगरपालिका से बाहरी व्यापारियों की दुकानों के सत्यापन और दस्तावेज दिखाने की मांग की। दस्तावेजों की जानकारी मिलने पर वह शांत हुए। वहीं सीओ अनुज कुमार ने कहा कि बाजार बंद और रैली के दौरान कोई हुड़दंग नहीं हुआ। वहीं अन्य प्रदेशों से आए लोगों का सत्यापन चल रहा है।