रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत के सोमनाथ मैदान में पांचवें दिन नैनीताल जिले के युवाओं की अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और बेतालघाट तहसील के 900 युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाई।
रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में शनिवार को नैनीताल के युवा अग्निवीर बनने के लिए जुटे। सुबह ढाई बजे से पहले युवा मैदान के बाहर एकत्र हो गए। छह बजे तक युवाओं को मैदान में प्रवेश दिया गया। इसके बाद उनकी दौड़ शुरू हुई।
हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और बेतालघाट के युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए 1.6 किमी की दौड़ लगाई। तय समय पर दौड़ पूरी करने वाले युवाओं ने अगले चरण में प्रवेश किया। इसमें असफल युवाओं की घर वापसी हुई। दौड़ के बाद दस्तावेजों की जांच हुई।
भर्ती निदेशक कर्नल आदित्य कुमार ने कहा कि भर्ती रैली के लिए युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को रहने-खाने की दिक्कत नहीं हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन का उड़नदस्ता पूरी तत्परता से जुटा रहा।