काशीपुर। पुलिस को झांसा देकर हथकड़ी सहित फरार नशा तस्कर शहनवाज का 11 दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं लगा है। अब एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
15 जनवरी 2023 को अल्मोड़ा पुलिस ने शहनवाज को 27 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह अल्मोड़ा जेल में था। नगीना (बिजनौर) की अदालत में एनडीपीएस के एक मुकदमे में 20 जून को उसकी पेशी थी। अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम उसे लेकर पेशी पर जा रही थी। काशीपुर में लघुशंका का बहाना बनाकर वह पुलिस टीम को धक्का देकर हथकड़ी समेत भाग गया।
तब से पुलिस की तीन टीम उसकी तलाश में जिला रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, गाजियाबाद व दिल्ली में उसके मिलने के ठिकानों पर तलाश रही हैं। मामले में अल्मोड़ा पुलिस के दो जवान और एक एसएसआई भी निलंबित हो चुके हैं। 11 दिन बाद भी मामले में पुलिस के हाथ कोई ठाेस सुराग हाथ नहीं लगा है।
इधर, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने फरार शहनवाज को पकड़वाने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। कोतवाली के प्रभारी मनोज रतूड़ी ने आशंका जताई कि वह अपनी पहचान छिपा कर विभिन्न राज्यों में ठिकाने बदल-बदल कर छिप सकता है। उधर, एसपी अभय प्रताप ने कहा कि फरार आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।