जसपुर। भारी बारिश के दौरान घर की दीवार गिरने से एक युवक की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। भोगपुर गांव की बंगाली कॉलोनी निवासी डोरीलाल ने बीते वर्ष पुराना कच्चा घर तोड़ कर पक्का मकान बनवाया था। घर में वह अपनी पत्नी, दो बेटों और पुत्र वधू के साथ रहते थे। जंगली जानवरों से बचाव के लिए उन्होंने पुराने मकान की कच्ची दीवारें खड़ी रहने दी थी।
शुक्रवार की सुबह पांच बजे उनका बड़ा बेटा राजेश कुमार (25) बिस्तर से उठकर कच्ची दीवार के पास लघुशंका करने गया था। इस दौरान कच्ची दीवार भरभराकर राजेश के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज होने पर पत्नी ने शोर मचाया और परिजनों व ग्रामीणों को जगाया। ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर राजेश को निकाला तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय हुई भारी बारिश के कारण दीवार की जड़ कमजोर हो गई थी। राजेश ने अपने पीछे दो बेटे, पत्नी को छोड़ गया है। राजेश वर्ष में दो बार गुजरात और राजस्थान में मजदूरी करने जाता था। एक माह पूर्व ही वह राजस्थान से मजदूरी करके घर आया था। पतरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भूप राम पौड़ी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।