कोटद्वार। उत्तराखंड में मॉनसून आफत बनकर टूट पड़ा है। कोटद्वार में मालन, सुखरो, खोह, कोल्हू नदियों का जलस्तर उफान पर है। कोटद्वार पीजी कॉलेज कण्वाश्रम मवाकोट रोड पर जमुना गदेरे के तेज बहाव में दो कार बह गए। वो तो गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते ही कार सवारों को बचा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
सत्तीचौड़ गांव के पास गदेरे में आ गया था उफान
कोटद्वार पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार पीजी कॉलेज रोड पर सत्तीचौड गांव के पास बहने वाले गदेरे में दो कारों के बहने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला। हालांकि, कार सवारों का रेस्क्यू स्थानीय लोग कर चुके थे। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के सिडकुल निवासी रंजीत कुमार, अशोक कुमार अपने चालक अजय को लेकर कार संख्या DL 2 BB 8287 में सवार होकर किसी काम से कोटद्वार आए हुए थे। वापस जाते समय उनकी कार गदेरे में फंस गयी। और कुछ ही देर में देखते ही देखते कार बह गई।