ईश्वर किसी किसी इंसान के अंदर इतनी खूबियां भर देता है कि उसकी चर्चा अपने क्षेत्र में होना स्वाभाविक है इसी क्रम में सिंघानी वाला के रहने वाले धीरज शर्मा के पुत्र गर्वित शर्मा के कंठ से निकलने वाले सुर हर किसी को दीवाना बना देते हैं इस छोटे से बच्चे की आवाज में वह जादू है कि जब भी यह बच्चा किसी कार्यक्रम में होता है तो वहां उपस्थित गर्वित के जानकार उससे एकाद गाने की फरमाइश अवश्य करते देखा गया है गर्वित शर्मा को टोंसब्रिज स्कूल में एकल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला गर्वित के पिता धीरज शर्मा भी कुछ काम नहीं वह भी अगर किसी महफ़िल में हो तो जब शर्मा जी गाना शुरू करते हैं तो हर तरफ वह-वह आवाज सुनने को मिलती है
Related Stories
December 23, 2024