शिवालिक एकेडमी के छात्रों के लिए एक अंतर-सदनीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा अपने कौशल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्विमिंग पूल में प्रतिस्पर्धा की गई।
तैराकों ने अपनी खेल क्षमताओं को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की हरसंभव कोशिश की तथा दमदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई जिसमे लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए कई इवेंट (फ्रीस्टाइल और रिले) रखे गए। जूनियर वर्ग के लिए पहला इवेंट 13 मीटर रखा गया,जिसमें अक्षत बहुगुणा प्रथम, देवांश थापा द्वितीय, मानस तरियाल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग 25 मीटर में दक्ष कोठारी प्रथम, दिवस डबराल द्वितीय, सुधांशु थापा तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर ब्वॉय 25 मीटर में अक्षत बहुगुणा प्रथम, देवांश थापा द्वितीय व मानस तरियाल तृतीय स्थान पर रहे। 13 मीटर गर्ल्स में सृष्टि प्रथम, असिन अंसारी द्वितीय, आकांक्षा पंत तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर ब्वॉय 13 मीटर फाइनल में देवांश थापा प्रथम अक्षत बहुगुणा द्वितीय, मानस तरियाल तृतीय स्थान हासिल किया। 13 मीटर गर्ल्स में अंशिका थापा प्रथम, सृष्टि चौधरी द्वितीय, शिवांशी तृतीय स्थान हासिल किया।
सीनियर ब्वॉय रिले (4x 25 मीटर) में शिवालिक हाउस प्रथम, अरावली द्वितीय व सतपुरा हाउस तृतीय स्थान पर रहे। अंतर सदनीय तैराकी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शिवालिक हाउस प्रथम, विंध्या हाउस द्वितीय व सतपुरा हाउस तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के चेयरमैन श्री सोमदत्त त्यागी जी व प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी।
Related Stories
December 23, 2024