देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की उसके कब्जे से घटना में चोरी किये गये लाखो रुपये के जेवरात व 04 स्मार्ट मोबाईल फोन तथा घटना में शामिल मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।प्रेम नगर थाने के एस हो पीडी भट्ट ने तत्परता दिखाते हुए चंद दिनों में ही चोरों को पकड़ा पीडी भट्ट ने जबसे प्रेम नगर थाने का चार्ज संभाला अपराधों में कुछ कमी जरूर देखने को मिल रही है पीडी भट्ट पहले भी प्रेम नगर थाने का चार संभाल चुके हैं इसलिए क्षेत्र को भलीभांति जानते पहचानते हैं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वादी श्रीमती विकटोरिया पत्नी श्री हरिश महरा नि0 टीएचडीसी कालोनी फोस 2 फुलसैनी पौधा थाना प्रेमनगर देहरादून ने थाने में आकर तहरीर देकर बताया कि मै अपने निजी कार्य से शहर से बाहर गयी थी जब मै वापस आयी तो मैने देखा कि मेरे घर के ताले टूटे हुये थे और मेरे घर से लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी , नगदी चोरी हो गयी थी तहरीर के आधार अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाने स्तर पर पुलिस टीमो गठन किया गया गठित टीमो ने घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजो का बारीकी से निरीक्षण किया गया फुटेजों के आधार पर मुख़बिर तंत्र को पहचान के लिए सक्रिय किया पुलिस को खास सूचना मिली कि घटना में मोनू नाम का व्यक्ति हो सकता है पुलिस ने टॉस ब्रिज कोटरा संतूर प्रेमनगर देहरादून से मोनू को गिरफ्तार किया सख्ती से पूछने मोनू ने चोरी की घटना को स्वीकार किया अभियुक्त मोनू की निशानदेही से चोरी हुआ शत प्रतिशत माल पुलिस ने बरामद कर लिया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है। अभियुक्त से पूछताछ में उसका पूर्व में थाना डालनवाला तथा थाना रायपुर से चोरी की घटनाओ में जेल जाना तथा एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आना प्रकाश में आया है। अभियुक्त की पहचान मोनू उर्फ राहुल उम्र 24 पुत्र बलवीर प्रसाद नि0 ग्राम चोरा पो0 ओ0 मटियाना थाना पाटीसैण ब्लॉक एकेश्वर जिला पौड़ी गढवाल हाल पता राजपुर रोड़ मैगी प्वांईंट थाना राजपुर देहरादून के रूप मे हुई पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय मैं पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Related Stories
September 13, 2024