उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा कांड हो गया है। यहां समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता अटैक हो गया। स्वामी पर जूता फेंककर मारा गया. जूता अटैक करने वाला शख्स वकील के भेष में आया था। वहीं इस हमलावर शख्स को स्वामी के समर्थकों ने मौके पर ही पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर बुरी तरह धुना।
समर्थकों ने लात-घूंसों और बेल्टों से इस हमलावर की जमकर पिटाई की। हालांकि, इस बीच पुलिस ने हमलावर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन समर्थकों ने जल्दी से हमलावर को छोड़ा नहीं. आखिरकार पुलिस ने बल के साथ हमलावर को समर्थकों से छुड़ाया और अपने साथ ले गई। पुलिस हमलावर को जब ले जा रही थी तब भी स्वामी के समर्थक दौड़-दौड़कर उसे मार रहे थे।
सपा के ओबीसी महासम्मेलन में पहुंचे थे स्वामी प्रसाद मौर्य
बताया जाता है कि, सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान उन पर जूता अटैक हो गया। बताया जा रहा है कि, जिस हमलावर ने स्वामी पर जूता फेंका है उसका नाम आकाश सैनी है। उसका कहना है कि, वह पूजा-पाठ करता है और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों और कारनामों से आहत है। ध्यान रहे कि, इससे पहले बीते रविवार को यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर प्रचार अभियान के दौरान भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर इंक अटैक हुआ था।
स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता अटैक के बाद ये वीडियोज़