अगर आप पत्रकार हैं और लिखने के शौकीन हैं तो फिर आपके लिए मोटी कमाई का मौका है। दरअसल, एक्स यानि पूर्व ट्विटर के मालिक एलन मस्क पत्रकारों पर मेहरबान हो रहे हैं। एलन मस्क पत्रकारों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं। मस्क के मुताबिक, अगर पत्रकार अपने किसी लेख को सीधे X पर प्रकाशित करते हैं तो ऐसे में उन्हें लिखने की अधिक स्वतंत्रता भी मिलेगी और उनकी अधिक कमाई भी हो जाएगी। मस्क ने कहा कि, अगर पत्रकार लिखने की अधिक स्वतंत्रता और अधिक कमाई चाहते हैं तो अपने लेख को सीधे एक्स पर प्रकाशित करें।
एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डाल किया ऐलान
बता दें कि, पत्रकारों के लिए इस खास ऑफर का ऐलान एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डालकर ही किया है। एलन मस्क ने पोस्ट डालते हुए हुए लिखा- If you’re a journalist who wants more freedom to write and a higher income, then publish directly on this platform! यानि यदि आप एक पत्रकार हैं जो लिखने की अधिक स्वतंत्रता और अधिक आय चाहते हैं, तो अपने लेख को सीधे X के मंच पर प्रकाशित करें! मसलन, एलन मस्क का कहना है कि अगर पत्रकार सीधे एक्स पर प्रकाशन का ऑप्शन चुनते हैं तो ये उनकी मोटी कमाई के लिए एक ऑप्शन बन जाएगा।