
आयरकर विभाग ने अनोखे छापे में तमिलनाडु के एक कब्रिस्तान से 433 करोड़ रुपये का खजाना बरामद किया है. आयकर विभाग ने नौ दिनों तक कब्रिस्तान में खुदाई की जिसके बाद उसे वहां से कई किलो सोना, करोड़ों के हीरे और कई करोड़ की नकदी बरामद हुई है. आयकर विभाग की टीम अभी भी जांच कर रही है.