देहरादून: इश्क़ में बेवफाई नज़र आयी प्रेमिका ने प्रेमी को सोची समझी साजिश के तहत बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया.जिहाँ मसूरी के भट्टा गाँव स्थित होटल में गला रेतकर हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए देहरादून पुलिस ने दिल्ली करोल बाग (शाहीन बाग-बाटला हाउस) निवासी क़ुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. साजिश के तहत की गई इस हत्याकांड में दोनों भाई-बहन आरोपियों के कब्जे से पुलिस को वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू,खून से सना दुपट्टा,बेड की चादर,तकिया और घटना में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया हैं.मामला 9 सितंबर 2023 का है,जब मसूरी से पहले भट्टा गांव स्थित होटल “रोटी चाय 7 नाइट” के कमरा 106 में धारदार हथियार से रुड़की निवासी कपिल चौधरी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. दून पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासा करने के लिए घटना स्थल से लेकर दिल्ली तक सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए इन्वेस्टिगेशन कर 12 सितंबर 2023 की सुबह हरिद्वार इलाकें से दिल्ली के शाहीन बाग निवासी मृतक कपिल चौधरी की प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को पर्याप्त सबूत के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
Related Stories
September 13, 2024