सभी को नियुक्ति पत्र देने के उपरांत मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद स्वरूप अपने विचारों में कहा आप सबके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का बोझ पढ़ने जा रहा है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा अगर इंसान किसी के साथ कुछ गलत करता है तो ऊपर वाले का कैमरा सब देखता है नीचे वालों का कमरे में कोई फॉल्ट हो सकता है मगर ऊपर वाले के कैमरे में कोई फाल्ट नहीं इसलिए आप सब न्याय का साथ दें इस अवसर पर धामी ने रुड़की निवासी आशीष वोहरा को नियुक्ति पत्र दिया