उत्तराखण्ड

रेलवे पेंशनर्स समाज संस्था का प्राण शक्ति उपचार शिविर

रेलवे  पेंशनर्स समाज संस्था कार्यालय पर “होप हीलिंग एंड मेडिटेशन सेंटर” द्वारा “निःशुल्क प्राण शक्ति उपचार शिविर” आयोजित किया गया, जिसमे बिना दवा दिए एवं बिना शरीर स्पर्श किए गंभीरतम रोगों की उपचार विधि बताई तथा अनेक रोग पीड़ितों का उपचार किया।

शिविर का शुभारंभ मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं वंदे मातरम गायन के साथ किया गया।

सेंटर हेड नीतू गुलाटी में बताया कि प्राण शक्ति उपचार (प्राणिक हीलिंग) एक पूरक चिकित्सा पद्धति है, जिसमें प्राण शक्ति ( लाइफ एनर्जी) के उपयोग द्वारा गंभीरतम रोगों का उपचार बिना दवा दिए एवं बिना शरीर स्पर्श किया जाता है। यह कला शरीर के 11 चक्रों पर आधारित है, जिनके द्वारा मानव शरीर संचालित होता है । इन चक्रों के ठीक से कार्य ना करने पर स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है,इस उपचार में इन चक्रों को देखकर रोगों का पता लगाया जाता है एवं आंतरिक प्राण शक्ति उपयोग के द्वारा इन चक्रों का संचालन सुचारू करके रोगों का उपचार किया जाता है। प्राणिक हीलिंग एक ध्यान तकनीक है, जो समग्र कल्याण, आत्म सुधार, शारीरिक उपचार, भावनात्मक संतुलन, बेहतर रिश्तो, आध्यात्मिक विकास एवं आत्मिक सशक्तिकरण का कार्य करती है। उनके तथा उनकी सहयोगी जगजीत कौर,सोनाली गुलाटी,पूजा चुग, साक्षी गांधी द्वारा प्रतिभागियों को प्राण शक्ति चिकित्सा द्वारा अनेक रोगों यथा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ह्रदय रोग, स्वांस रोग, उदर रोग,विभिन्न शरीर दर्द, गुर्दा रोग,जननांग रोग,संक्रमण रोग, तनाव, अनिद्रा आदि रोगों की चिकित्सा करने की विधियों से अवगत कराया एवं उपचार किया।

संस्थापक आर सी शर्मा ने “होप हीलिंग एवं मेडिटेशन सेंटर” की टीम की हेड एवं सदस्यों का ” प्राण शक्ति उपचार” विधि बताने एवं उपचार करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा तकनीक को अत्यन्त उपयोगी बताया एवं सदस्यों से इस विधि को समझने एवं उपयोग में लाने का परामर्श दिया। संस्था द्वारा सेंटर हेड एवं उनकी सहयोगी इजको स्कंध-वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया ।

शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता, अध्यक्ष आर के धींगड़ा तथा संचालन महामंत्री एन एस चौहान ने किया।

अन्य विशिष्ट उपस्थिति एवं वक्ता – जे पी शर्मा, हरीश कुमार, पी के अग्रवाल, मूलचंद रॉगड़ा, जे एन शर्मा, देवेंद्र कुमार, अमरनाथ त्यागी, अजीत राणा, वी के शर्मा, वी के त्यागी, श्रीकृष्ण आर्य, इंद्रजीत कुमार,इकबाल अज़ीम, वेद प्रकाश, स्वतंत्र भारद्वाज, विजय तलवार, ब्रह्मपाल, बाबर बेग, धूम सिंह,अनुपम गाबा, प्रेम कुमारी, सुषमा धींगड़ा, उर्मिला शर्मा, प्रभा शर्मा, मीनाक्षी अरोड़ा ,उषा शर्मा,सुनीता, भावना अग्रवाल,दमयंती त्यागी,दिव्या बाटला आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *