हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहसपुर खाटू श्याम प्रेमियों द्वारा इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से नौवां वार्षिक संकीर्तन महोत्सव मनाया गया इसमें मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर थे महोत्स में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था लगभग 8:30 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में आए हुए गायको ने कार्यक्रम को भक्तिम्य बनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया फतेहाबाद से आई गायिका अनिल रजनीश द्वारा गाय भजनों का सभी ने आनंद लिया कुछ आए हुए भक्तों ने गायिका से 20 25 वर्ष पूर्व गए भजनों को गाने की मांग करें इस पर गाय का अनिल रजनीश ने किसी को निराश नहीं करा खलीलाबाद से आई हरमिंदर सिंह रूमी ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी इस अवसर पर आयोजकों द्वारा भाजपा नेता नवीन ठाकुर एवं संजय गुप्ता एडवोकेट का विशेष आभार प्रकट किया संरक्षक मंडल में थाना सहसपुर व्यापार मंडल सहसपुर शिव मंदिर सहसपुर का भी विशेष योगदान रहा ईश्वर सर पर बाबूलाल गुप्ता अध्यक्ष ने कहा कि श्याम बाबा हमें इसी प्रकार शक्ति देता रहे और हम इस कार्यक्रम को हर वर्ष सभी के सहयोग से मनाते रहे उपाध्यक्ष राकेश कुमार टीटा महामंत्री चिरंजीव लाल कोषाध्यक्ष संदीप महावर आदि श्याम प्रेमी मंडल उपस्थित थे सहयोगी संस्थाएं शाम सेवा मंडल रुड़की विकास नगर झबरेड़ा श्याम परिवार जबलपुर खाटू श्याम मिलन परिवार हरिद्वार आदि का भी विशेष सहयोग रहा सहयोग रहा महामंत्री चिरंजीव लाल कश्यप खाटू श्याम के ऐसे दीवाने हैं कि साल में दो-तीन बार खाटू श्याम जाते हैं और उनका प्रयास रहता है कि अपने साथ किसी न किसी को लेकर जाऊं जिससे उनको भी खाटू श्याम जी के दर्शन हो सके
Related Stories
September 13, 2024