भूपेंद्र व दिवस रहे कराटे चैंपियनशिप के विजेता
कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन (KIO) ऑल इंडिया कैडेट जूनियर एन टीम कुमिते चैंपियनशिप में शिवालिक एकेडमी के भूपेंद्र सिंह व दिवस डबराल ने कांता जूनियर वर्ग उत्तराखंड टीम से खेलकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुल 32 टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें उत्तराखंड की टीम द्वारा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया जो की विद्यालय के लिए गर्व की बात है। शिवालिक एकेडमी के कोच बिट्टू विशान ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में रेफरी व जज के रुप में मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने विजेता प्रतिभागियों व कराटे कोच को जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
Related Stories
November 1, 2023