काशीपुर(उद संवाददाता)। नशे के खिलाफ चलाएं अभियान के क्रम में कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार अभियान चलाते हुए अवैध कच्ची शराब के दो कारोबारियों को दबोचकर उनके कब्जे से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने हजारों लीटर लहन नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण भी मौके से कब्जे में लिए। पुलिस की कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को पिछले कुछ समय से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस को पता चला था कि जंगली इलाकों में कुछ लोग कानून को दरकिनार करते हुए अवैध कच्ची शराब के गैरकानूनी कार्य में लिप्त है। इसी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रमपुरा में एक स्थान की घेराबंदी कर वहां से शराब के गैर कानूनी कारोबार में लिप्त युवक को दबोचकर उसकी निशान देही पर मौके से 40 लीटर ;80 पाउचद्ध अवैध कच्ची शराब बरामद किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जहरीली शराब की अîóे से 2000 लीटर के करीब लहन नष्ट किया। पुलिस की कार्यवाही से जहां एक ओर कारोबारियों में हड़कंप देखा गया वहीं दूसरी ओर तमाम कारोबारी मौके से दुम दबाकर भाग निकले। इसी तरह रमपुरा में एक अन्य स्थान पर की गई कार्यवाही के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत संदीप पुत्र कुलदीप निवासी उपरोक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण ड्रम पतीला पाइप मग हांडी आदि कब्जे में लिया। पुलिस ने पकड़े गए शराब कारोबारी से आवश्यक जानकारी जुटाना के बाद उनका धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, उप निरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, हरि सिंह, व दीवानगिरी शामिल रहे।