धर्मावला पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत आज इसी कर्म में चौकी इंचार्ज भारत सिंह रावत ने मोल्ड सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी सिंगी वाला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मेदिनीपुर नाले के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में उक्त शराब को आसपास के क्षेत्र में बेचने एवं अपने आप भी नशा करना स्वीकार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा इससे पहले भी चौकी इंचार्ज द्वारा शराब का कारोबार करने वालों को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया था कि अवैध शराब का कारोबार जो कोई भी करेगा बक्सा नहीं जाएगा मगर फिर भी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी जिस पर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हाथ लगी इस अभियान में धर्म वाला चौकी से कांस्टेबल यशपाल सिंह आशीष राठी रहे
Related Stories
September 13, 2024