व्यापार मंडल प्रेमनगर के वरिष्ठ व्यापारी #राजेश भाटिया (पिल्ला)# जी को व्यापार मंडल का
नव नियुक्त *अध्यक्ष* मनोनीत होने पर सभी व्यापरियों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
राजेश भाटिया ने सभी व्यापरियों को धन्यावाद करते हुए विश्वास के साथ कहा कि व्यापरियों के हितों की रक्षा के लिए सदेव सेवारत रहूंगाराजेश भाटिया सर्व समिति से बने से बने प्रेम नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश भाटिया शुरू से ही व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं हर दुख सुख में व्यापारियों के साथ-साथ सभी के दुख सुख में अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं व्यापारी भी खुश है और सभी व्यापरियों की एक मत से व्यापारिक हित में व्यापार मंडल को आगे बढ़ाया जाएगा