विकास नगर (देहरादून) थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी धर्मावाला प्रभारी उप निरी0 भरत सिंह रावत के नेर्तत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुऐ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिस क्रम में दिनांक 14/11/2023 को धर्मावाला – सहारनपुर रोड पर टिमली गांव में वन विश्राम भवन के निकट चिड़ी वैली जंगल मार्ग पर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ (230 ग्राम चरस) सहित आकस्मिक चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी टिप्पापुर शिमला बायपास आदि मैं क्यों को कर चुके हैं गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर आसपास के क्षेत्र में बेचने एवं स्वयं नशा करना स्वीकार किया अभियुक्त रफीक पुत्र दामखां निवासी ग्राम टिमली थाना सहसपुर जनपद देहरादून (उम्र 61 वर्ष) को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।