हम न्यू मधुर विहार कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड के समस्त निवासी अपनी कॉलोनी की टूटी सड़क से अत्यंत दुखी है। लगभग बीस महिन पहले हमारी कॉलोनी मैं सीवर लाइन डाली गई जिसके लिए पूरी कॉलोनी की सड़क की खुदाई की गई , सीवर लाइन डालने के पश्चात सड़क को टूटी हालत मैं ही छोड़ दिया गया, हमारी कॉलोनी के सदस्यों द्वारा मिल कर माननीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ जी से कई बार इस विषय पर मुलाकात की गई और शिकायती पत्र भी दिया गया जिस पर किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नही की गई। इसके साथ हम सभी मेयर श्री सुनील उनियाल गामा के पास अपनी इसी समस्या के लिए कई बार मिले और इस विषय पर पत्र भी दिया गया, किंतु वहा से भी कोई समाधान नहीं किया गया। इसके उपरांत मुख्य मंत्री माननीय श्री धामी जी के द्वारा संचालित नंबर १९०५ पर भी समस्या को बताया गया और साथ ही डाक द्वारा पत्र भी भेजा गया,लेकिन उस विभाग से भी सिर्फ़ फोन द्वारा बार बार पूछा जरूर गया परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। कॉलोनी मैं बुजुर्ग पुरुष एवम महिलाए बच्चो सहित कई लोग चोटिल हो चुके है, बरसात मैं यह समस्या और बढ़ जाती है। हम सब का माननीय मुख्यमंत्री, विधायक और मेयर साहिब से नम्र निवेदन है कि हमारी इस समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र करने की कृपा करे। बड़े अफ़सोस की बात है कि जहां हमारा शहर स्मार्टसिटी बन रहा है वही शहर के बीच स्थित कॉलोनी का यह हाल है।मजबूरी मै कॉलोनी निवासियों द्वारा अपनी समस्या को फेसबुक और ट्विटर पर डाला जा रहा है,आशा ही नही पूरा विश्वास है कि इसे देख कर शासन प्रशासन द्वारा हमारी समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
समस्त कॉलोनी निवासी