नैनीताल। जिले के कोटाबाग ब्लॉक में दिल्ली नंबर की टाटा सफारी 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार स्वर सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार रात किसी वक्त हुई, जिसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को शनिवार दोपहर मिली।
शुक्रवार रात हुई दुर्घटना का पता शनिवार दोपहर चला
नैनीताल की डीएम वंदना के अनुसार, दुर्घटना कोटाबाग ब्लॉक के देवीपुरा-सौड़ मार्ग पर बागनी क्षेत्र में हुई। जिस सड़क से गाड़ी गिरी वह पीएमजीएसवाई की ग्रामीण ब्रांच रोड है। वहीं, एसडीआरएफ ने बताया कि टाटा सफारी (डीएल 3सीसीसी 0957) में उत्तर प्रदेश निवासी 5 व्यक्ति सवार थे। मृतकों की पहचान सुमित सिंह पुत्र इकबाल सिंह और रवि प्रताप सिंह पुत्र बलबीर सिंह दोनो निवासी बिजली फॉर्म, तहसील बिलासपुर रामपुर, उत्तरप्रदेश, जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी रतनपुर, बिलासपुर रामपुर, उत्तरप्रदेश के तौर पर हुई है। अन्य दो मृतकों के नाम गुरु और जस्सू बताए गए हैं। इनका पता ज्ञात नहीं हुआ है।