चंडीगढ़ सेक्टर 32 में मॉर्निंग वॉक ग्रुप द्वारा तीसरी रक्तदानशील का आयोजन किया गया इस अवसर पर 128 लोगों ने रक्तदान दिया इस आयोजन में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी के अंदर उत्साह देखने वाला था इस रक्तदान शिविर में आए प्रशांत जैन का कहना था कि उन्होंने 145 वीं बार रक्त दान किया है मुझे इस आयोजन में आए गुरमीत सिंह तो उनसे भी आगे हैं उनका कहना है कि उन्होंने 165 वीं बार रक्त दान किया इसी कार्यक्रम में आए नारिदंर अंतरी का कहना है कि उन्होंने भी 51 वीं बार रक्तदान किया है ऐसा इन सब का कहना है आयोजन इंचार्ज डॉक्टर सिमरनजीत कौर थी इस अवसर पर सरबजीत कौर समाजसेवी जिनका हर समाज से जुड़े हित के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना समाज सेवा करना लगता है इनके नित्य कार्यक्रमों में शामिल है इसीलिए इनका हर कार्यक्रमों में विशेष योगदान रहता है अवसर पर नरेश कुकरेजा अजय गोयल गौरव बक्शी सचिन कुकरेजा सुखधाम सैनी पवन बंसल आरती रेनू राहुल आर्यन पंकज सिंह आफरीन खान आदि दे इस कार्यक्रम में भाग लिया