उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में सभी नगर निकायों का कार्यकाल आज समाप्त

देहरादून उत्तराखंड के सभी नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों का कार्यकाल आज पूरा हो गया है शनिवार को सभी निकायों में प्रशासक तैनात हो जाएंगे इसकी आती सूचना जारी हो गई है इस दौरान हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट के द्वारा दोपहर का भोज एवं सभी सभासदों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन द क्लाउड हरबर्टपुर वेडिंग पॉइंट में रखा गया कार्यक्रम में नगर पालिकाहरबर्टपुर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि वर्ष 2018 में हरबर्टपुर की जनता ने मुझे जिस उम्मीद के साथ विजय श्री का आशीर्वाद मुझे एवं सभी सभासदों को दिया था हमने जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया और मुझे आशा है कि मेरे कार्यकाल में रहे सभी सभासदों ने भी हरबर्टपुर में अनेकों विकास कार्य किए हैं मेरा मानना है कि आने वाले अध्यक्ष को इतनी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मुझे लगता है कि सभी के प्रयासों से हरबर्टपुर में अनेकों विकास कार्य हुए हैं जिससे हरबर्टपुर की जनता को नकारना  मुश्किल हो जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने कहा कि बिष्ट जी के कार्यकाल मैं विकास की गंगा बही है तभी जनता ने इन्हें एक नहीं दो नहीं तीन बार हरबर्टपुर के अध्यक्ष का ताज बिष्ट जी के सर पर सजाया है बिष्ट जी मेरे बड़े भाई भी हैं इस नाते उन्होंने मुझे बताया कि मैं वृद्ध हो गया हूं अब आगे चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है तो मैं बिष्ट जी से कहना चाहता हूं कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता मुझे आशा है कि हरबर्टपुर की जनता अगर आपको दोबारा अध्यक्ष देखना चाहे तो आप कैसे मना करेंगे इस अवसर पर आशीष पुंडीर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बिष्ट जी ने सभी सभासदों को एक माला में पिरोकर बंधा है जब कोई प्रत्याशी चुनाव जीत कर आता है तो जनता खाली प्रत्याशी को देखते हैं ना की पार्टी को मगर बिष्ट जी ने यह नहीं देखा की सभासद बीजेपी का है या कांग्रेस पार्टी का सभी को भरपूर सहयोग किया कार्यक्रम का सफल संचालन हर्बरट्पुर के जाने-माने अतुल शर्मा ने किया इस अवसर पर सभी सभासदों को मंच पर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *