विविध

आज पी वी न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा प्रतिदिन लाचार होती यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया

आज पी वी न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा प्रतिदिन लाचार होती यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया आज सेलाकुई से लेकर प्रेम नगर बल्लूपुर होते हुए घंटाघर राजपुर रोड गांधी रोड रिस्पना पुल सहारनपुर चौक से वापस कंवली रोड पंडित वाढी प्रेम नगर शुद्धोवाला तक की यातायात व्यवस्था देखी शुरुआत हुई सेलाकुई से जहां एक दिन पहले एस ओ सेलाकुई द्वारा जनप्रतिनिधियों को बुलाकर थाने में एक मीटिंग क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर हुई जिसमें सबसे अहम रही यातायात व्यवस्था और बाहरी लोगों का सत्यापन , इसको देखते हुए एस ओ सेलाकुई ने तुरंत आज इस कार्रवाई को अमल में लाते हुए ऐ एसआई राहुल कुमार को मैदान में उतारा और यातायात सुचारु करने के लिए दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा इस पर राहुल कुमार ने सुबह से ही दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान न लगाने का आग्रह करते हुए अभियान चलाया जिन दुकान द्वारों द्वारा अत्यधिक अतिक्रमण कर सड़क पर कब्जा किया हुआ था ऐसे 14 दुकानदारों का ₹250 का चालान किया गया और दुकानदारों को बताया कि दोबारा ऐसा करने पर हजार रुपए का चालान किया जाएगा कई दुकानदारों का आधार कार्ड भी देखा गया एस ओ सेलाकुई ने बताया की अभियान निरंतर जारी रहेगा आपको बताते चलें कि कल एसएसपी अजय सिंह ने अतिक्रमण को लेकर खुद मोर्चा संभाला था और कप्तान की मेहनत रंग लाई आज सेलाकुई में कोई अतिक्रमण नहीं मिला घंटाघर राजपुर रोड रिस्पना पुल सहारनपुर चौक कंवली रोड तक लगभग सड़के खाली मिली मगर शुद्धोवाला से प्रेम नगर तक दिन में भी जाम मिला रात को भी जाम से जूझना पड़ा प्रेम नगर को छोड़कर हर जगह पुलिस मुस्ताक दिखाई वाहन चालकों को भी आज नियमों का पालन करते देखा गया वाहन चालकों द्वारा चौराहों पर स्टॉप लाइन पर ही वाहन रोकने देखा गया अगर ऐसा ही हाल हमेशा रहे तो आम जनता को होने वाली कठिनाइयों से निजात मिल जाएगी

प्रेमनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *