रिपोर्टर– एसपी सिंह
स्थान– जसपुर
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का देहरादून में आयोजन 8 से 9 दिसंबर को किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी रहे इसके आयोजक उत्तराखंड के मुख्य मंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी थे आयोजन का समापन माननीय श्री अमित शाह के द्वारा किया गया
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट 2023 में जनपद उधम सिंह नगर के प्रगतिशील किसानों को प्रतिभाग करने के लिए जनपद से 6 किसानों को चुना गया जिसके टीम लीडर राजेंद्र उप परियोजना निदेशक आत्मा उधम सिंह नगर रहे जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष आत्मा मुख्तियार सिंह पुत्र श्री मलकीत सिंह निवासी खलियापार पट्टी जसपुर, सुखदेव सिंह पुत्र श्री जोगेंद्र सिंह पतरामपुर जसपुर, राजविंदर सिंह पुत्र हरदीप सिंह किशनपुर बाजपुर ,मनवीर सिंह पुत्र श्री सिकंदर सिंह बरी रुद्रपुर ,अनिल दीप महल पुत्र श्री गुरबचन सिंह सितारगंज ,देवी सिंह पुत्र राम सिंह कुमरहा खटीमा रहे
सरदार मुख्तियार सिंह सरल व सौम्या स्वभाव किसानो तथा मजदूरों के मददगार कई घंटे जनता की सेवा में लगे रहना गरीब बच्चियो की शादी करना सादगी से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी जिनकी अलग ही पहचान है जिन्हें सामाजिक तौर पर जसपुर क्षेत्र की जनता अलग आदर सत्कार तथा सम्मान देती है जो गरीब लोगों की दोनों हाथों से मदद करते रहते हैं तथा गरीब लोगों के आंसू पौछने का काम करते हैं समाज सेवा के लिए लोग अपना तन मन धन निछावर कर देते हैं ताकि समाज को और श्रेष्ठ बनाया जा सके ऐसे दयावान व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं सरदार मुख्तयार सिंह आप आत्मा ब्लॉक जसपुर के अध्यक्ष हैं तथा आप जसपुर क्षेत्र का दिन दूना रात चौगुना विकास चाहते हैं कर्मठ जुझारू शिक्षित इमानदार तथा तमाम सामाजिक कार्य करने में हमेशा जुटे रहते हैं सरदार मुख्तियार सिंह कृषक सलाहकार समिति के भी अध्यक्ष हैं