विविध

युवाओं के जोश ने लंबी लड़ाई के बाद दिलाई जीत

कहते हैं इंसान के अंदर जोश और हिम्मत हो तो कोई काम असंभव नहीं ऐसा ही एक मामला हसनपुर कल्याणपुर का है इसमें युवाओं के जोश और हिम्मत ने लंबी लड़ाई के बाद दिलाई जीत युवाओं का कहना है कि कल्याणपुर में ग्राम समाज की भूमि भूमियों द्वारा कब्जा कर ठिकाने लगाने का काम हो रहा है इस पर गांव के ही हुसैन अहमद मंजूर हसन शमशाद पूर्व ग्राम प्रधान रशीद शाहरुख शादाब शौकीन नईम खान अरुण कुमार सभी ने मिलकर ग्राम पंचायत की भूमि को छुड़ाने का संकल्प लिया और एक राय होकर सभी ने वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोड़ा से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा रवि अरोड़ा ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य से भेंट कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी तुरंत जिला अधिकारी को जांच के आदेश दिए बाद में दूसरी पार्टी ने गांव के युवाओं से समझौता कर 9 बीघा जमीन उनके हवाले कर दी इस मामले में ग्राम पंचायत शराफत अली द्वारा भी अपना पूरा सहयोग युवाओं को दिया और आज उसे जमीन पर खेल मैदान का उद्घाटन भी किया गया युवा नौजवानों ने कहा कि इस लड़ाई में जिस जिस ने अपना सहयोग हमें दिया हम सभी का धन्यवाद करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *