देहरादून सेलाकुई के व्यापारियों ने भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर एकजुट होकर उनके बताए रास्ते पर चलने की सौगंध खाई इस अवसर पर मनोज पवार ने कहा कि अटल जी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है पवार ने कहा कि आज हम सब यहां से एक सौगंध लेकर जाएं कि हम वाजपेई जी के बताएं रास्तों पर उत्तराखंड को बेहतर राज्य बनाएंगे इस अवसर पर जाने-माने पत्रकार एवं व्यापारी दीपक अरोड़ा ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों दिलों पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई उत्कृष्ट कवि भी थे अरोड़ा ने कहा कि वास्तव में वाजपेई जी हमारे वैचारिक आधार के विराट पुरुष थे जिनकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेश में भी थी दीपक अरोड़ा ने यह भी कहा कि अटल जी साधारण पुरुष नहीं थे बल्कि युग पुरुष थे जिनकी स्वीकारता जन-जन और विपक्ष में भी रही दीपक अरोड़ा ने कहा कि आज हम सबको अटल जी के बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है इस अवसर पर अनिल नौटियाल विनोद कश्यप हरदेव सिंह यशपाल केन्तूरा नरेश कश्यप भगवती प्रसाद यशपाल केन्तुरा आदि उपस्थित थे
Related Stories
December 23, 2024